उत्तर प्रदेश

हाई टेंशन विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से लगी भीषण आग

घंटो मशक्कत के बाद आग पर हुआ नियंत्रण, तब तक लगभग 18 वीघे फसल हुई खाक

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
उपजिला संवाददाता
11 अप्रैल 2024
# शिवली
कानपुर देहात, विद्युत विभाग की उपेक्षा ढीले तारों का दंश आज किसानों को झेलना पड़ा | शिवली कोतवाली क्षेत्र के बागपुर व शेखूपुर गांव के बीच निकली हाई टेंशन विद्युत लाइन का तार टूट कर गिरने से आग लग गयी वहीं हवा के प्रवाह का साथ मिलने से आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया जिससे लगभग 18 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है | घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा दमकल विभाग को दी गई लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी पहुंचती तब तक फसल जलकर खाक हो चुकी थी, ग्रामीणों की घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन इस बीच किसानों के वर्ष भर का परिश्रम मिट्टी में मिल चुका था | घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी मैंथा जितेंद्र कटियार व नायब तहसीलदार अनिल चौधरी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना से हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है | विद्युत उपकेंद्र शोभन से शिवली क्षेत्र के बागपुर और शेखुपुर गांव को विद्युत आपूर्ति की जाती है विगत कई वर्षों से विद्युत तारों के न बदले जाने के कारण जर्जर तार आए दिन टूट कर गिरते रहते हैं , इन दिनों किसानों के खेतों में गेहूं की फसल पकी खड़ी है तभी गुरुवार की दोपहर अचानक तेज हवा के कारण जर्जर ढीले हाई टेंशन लाइन के विद्युत तारों के आपस में टकराने से स्पार्किंग हो गई और प्रवाहित विद्युत एचटी लाइन का तार टूट कर नीचे आ गिरा तार टूट कर गिरने से आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की कई बीघे गेहूं की फसल को अपने चपेट में ले लिया। गेहूं के खेतों से धुआं उठता देख ग्रामीण दौड़े और आग लगने की जानकारी गांव में दी । जब तक गांव के लोग मौके पर पहुंचते तब तक लगभग 18 बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई | इसके बाद मामले की सूचना एसडीएम समेत फायर ब्रिगेड व पुलिस विभाग को दी गई विद्युत आपूर्ति ठप करने के बाद घंटो मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया ,किंतु इसके पूर्व लगभग 18 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई | मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि शोभन से निकली विद्युत लाइन का तार राजन यादव के खेत में टूटकर गिर पड़ा जिससे गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे बागपुर गांव निवासी राजन यादव की दो बीघा गेहूं की फसल जलने के साथ ही आस पास के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे सभी की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई जिससे किसानों के लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है | सूचना मिलते ही एसडीएम जितेंद्र कटियार नायब तहसीलदार अनिल चौधरी चौकी प्रभारी कालीचरण कुशवाहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू कराया लेकिन समय से दमकल की गाड़ी न पहुंचने से लाखों रुपए का नुकसान होगया। एसडीएम जितेंद्र कटियार ने बताया कि की राजस्व लेखपाल के माध्यम से किसानों की आगजनी से हुई हानि की रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है सभी किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button