नाबालिग किशोरी प्रेमी के साथ फरार,परिजनों ने दो आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
बी जी मिश्र
हरदोई।हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी लगभग एक सप्ताह पूर्व अपने घर से बाजार को गयी थी। जहां से वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी।परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिंन कोई पता न चलने पर दो आरोपियों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी का अरवल थाना क्षेत्र के निवासी एक युवक के साथ प्रेम सम्बन्ध चल रहा था।लगभग एक सप्ताह पूर्व बीते 23 दिसम्बर किशोरी अपने घर से बाजार को आई थी जहां से वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी।शाम तक जब किशोरी घर नही पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।लेकिन किशोरी का कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने अरवल निवासी अनुराग पुत्र सोवरन व उसके भाई नरेश के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।