सिपाही पर दस हजार रुपए ठगने का आरोप,पीड़ित ने कहा एसपी के करेंगे शिकायत।
एहतेशाम खान ब्लॉक भिटौरा
Global times 7news network Fatehpur
शिकायत करने पर फर्जी मुकदमें में फंसाने की दे डाली धमकी थरियांव थाना क्षेत्र के दिहूली गांव निवासी राकेश लोधी पुत्र मोहनलाल लोधी ने बताया कि छोटे भाई ननकू लोधी की शादी सनगांव में तय हुई थी।भाई का बरीक्षा कार्यक्रम भी हो चुका है।शादी के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने शादी से इंकार कर दिया है ।
और जबरन दहेज मांगने का आरोप लगाकर रुपए ऐंठने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।जबकि वर पक्ष के द्वारा दहेज की मांग नही की गई है।सनगांव निवासी लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर दिया है।जिसमें अधिक दहेज की मांग का आरोप लगाया है।तहरीर के मुताबिक हल्का सिपाही चरन पटेल ने अपने दो अन्य स्टाफ के साथ पीड़ित ननकू को 29 दिसंबर को पकड़कर थाने ले आई और रात बजे थाने से छोड़ने के नाम पर दस हजार रुपए हल्का सिपाही के द्वारा ठग लिए गए।किसी से बताने बताने पर पूरे परिवार को फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहा है।साथ ही एक सादे कागज में जबरन हस्ताक्षर करवा लिया है।रुपए ऐंठने वाले सिपाही पर पहले भी कई मामलों में आरोप लग चुके हैं।मामले पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है।अब देखना ये होगा कि खाकी को दागदार बनाने वाले दागी सिपाही पर विभागीय चाबुक चलेगा या फिर किसी अन्य पीड़ित को शिकार बनाने के लिए उसे छूट दे दी जाएगी।






