उत्तर प्रदेशलखनऊ
बक्सर स्थित मां चंद्रिका देवी द्वार के सामने गंगा नदी के घाट पे दिखाई दिया मगरमच्छ

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव से
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर बारासगवर । बक्सर स्थित मां चंद्रिका देवी धाम के मुख्यद्वार के सामने स्नान घाट के दूसरे छोर पर गंगा नदी में शनिवार दोपहर मगरमच्छ दिखाई देने से हड़कंप मच गया। मगरमच्छ दिखने से घाट पर मौजूद गंगा स्नान करने वाले भी दहशत में दिखे।
बक्सर घाट पर शनिवार को लगभग 2 बजे स्टीमर चालक मोहित निषाद गंगा नहाने आये श्रद्धालुओं को नौका विहार करा रहे थे। स्टीमर पर बैठे लोगों ने मगरमच्छ के देखते ही चीख निकल पड़ी। स्टीमर नाविक मोहित ने मगरमच्छ को देख घाट पर स्टीमर किनारे लगा लोगों को सुरक्षित उतार घाट पर ईदगिर्द मौजूद लोगों को सूचना दी। पक्के घाट के सामने मगरमच्छ दिखने की सूचना पर अफरा तफरी मच गई। मगरमच्छ देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई ।