युवक की फांसी के फंदे पर झूल कर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
मृतक की पत्नी ने पड़ोसियों पर लगाए गंभीर आरोप पुलिस जांच में जुटी
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
04 अप्रैल 2024
#बिधूना,औरैया।
वड़यानी बरौंना कला गांव में एक युवक की खेत पर स्थित एक नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पत्नी ने पड़ोसियों पर घटना के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनकी पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है, वहीं पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या इसे आत्महत्या मान रही है। सीओ व नायब तहसीलदार की मौजूदगी में वीडियो ग्राफी के बीच शव को पेड़ से नीचे उतरवाया गया, वहीं फॉरेंसिक टीम द्वारा भी मौके पर नमूने दिए गये हैं। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम बडयानी बरौंना कला निवासी लगभग 32 वर्षीय देवेंद्र शाक्य पुत्र वर्मा दीन शाक्य की बीती रात गांव के समीप ट्यूबवेल के पास राजू के साथ के खेत में खड़े नीम के पेड़ पर मफलर के सहारे गले में फांसी के फंदे पर झूल कर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही को बिधूना अशोक कुमार सिंह थाना प्रभारी ऐरवाकटरा संत प्रकाश नायब तहसीलदार बिधूना पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गये और बाद में फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और वीडियोग्राफी के बीच मृतक युवक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवा कर फॉरेंसिक टीम द्वारा भी मौके से नमूने एकत्र किये गये। वहीं मृतक की पत्नी पूजा द्वारा पड़ोसियों पर भूमि विवाद के चलते घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि मृतक युवक बुधवार शाम 6 बजे अपने ट्यूबवेल पर गया था बाद में रात्रि 9:00 बजे कटरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है।जिस पर वह स्वयं थाना प्रभारी संत प्रकाश व नायब तहसीलदार बिधूना वहां पहुंचे थे। पत्नी पूजा द्वारा लगाए गये गंभीर आरोपों की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है वहीं पता चला है कि उनके पड़ोसी कीरत सिंह जो दिव्यांग अंधे हैं को आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ था जिसका वह निर्माण करा रहे थे और मृतक युवक द्वारा इस निर्माण का विरोध किया जा रहा था बाद में राजस्व विभाग द्वारा निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था। सीओ ने यह भी बताया है कि मृतक युवक के शरीर पर कोई चोट आदि के निशान नहीं मिले हैं, वहीं प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।