लखनऊ

मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा का पीएमश्री योजना में हुआ चयन

धीरेन्द्र प्रताप सिंह बस्ती ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क उत्तर प्रदेश लखनऊ

बस्ती – गौर विकास क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम का चयन पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) में हुआ है। विद्यालय की इस उपलब्धि पर अध्यापक अध्यापिकाओं, छात्र छात्राओं तथा क्षेत्रीय जनमानस में काफी प्रसन्नता है। खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार सहित तमाम अधिकारियों व एआरपी ने प्रधानाध्यापक रामसजन यादव को इस सफलता पर बधाइयां व शुभकामनायें दिया है।
जैनेन्द्र कुमार ने कहा पीएमश्री योजना भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है। इससे परिषदीय शिक्षा में ऐतिहासिक बदलाव आयेगा और सरकारी स्कूल निजी स्कूलों को मात देंगे। उन्होने कहा योजना की शुरूआत राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, 2023 के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस योजना के अन्तर्गत पूरे भारत में 14500 स्कूलों को उच्चीकृत कर मॉडल बनाया जाना है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जाएगा।
इसी कड़ी में गौर विकास क्षेत्र के मुसहा विद्यालय का चयन पीएम श्री योजना के तहत हुआ है जो अध्यापकों की कड़ी मेहनत और प्रधानाध्सापक की विरोट सोच का नतीजा है। प्रधानध्यापक रामसजन यादव ने कहा मिले जुले प्रयासों से विद्यालय को ये मुकाम हासिल हुआ है। विद्यालय को गोद लेने वाले पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाओं तथा प्रबंध समिति की उनके योगदान के लिये सराहना की है। विद्यालय परिवार के दशरथनाथ पाण्डेय, विमला देवी, शंकराचार्य, जगदीश कुमार, अखिलेश त्रिपाठी, दर्शना देवी, कुन्नू देवी, फूलचंद यादव, विजय कुमार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये शैक्षिक गुणवत्ता कायम रखने का संकल्प लिया।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button