जेवरात नगदी भरा महिला का हैंडबैग बाइक से जाते समय रास्ते में गिरा

हीरालाल राजपूत ने ईमानदारी की पेश की मिसाल हैंडबैग सुरक्षित सौंपा
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
04 फरवरी 2024
#बिधूना,औरैया।
एक से शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे दंपति का जेवरात व नकदी से भरा हैंडबैग रास्ते में गिर गया। बाद में पड़े मिले हैंडबैग को हीरालाल राजपूत ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पीड़ित को नगदी जेवरात से भरा हैंडबैग सौंप दिया है। जिसकी भूरि-भूरि सराहना की जा रही है।
ग्राम जाहर पुर्वा थाना भरथना जिला इटावा निवासी विकास कुमार पुत्र अशोक कुमार रविवार को अपनी पत्नी दुर्गा देवी के साथ बाइक से फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम शाहआलम पुर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गये थे, और सोमवार को लगभग 2 बजे वह नहर पटरी होते हुए अपने गांव वापस लौट रहे थे, तभी उनकी पत्नी दुर्गा देवी के हाथ से सोने चांदी के जेबरात 500 नगदी आधार कार्ड एटीएम पासबुक से भरा हैंडबैग नहर पटरी पर कहीं गिर गया और बाद में नहर पटरी पर होकर निकले अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम दशहरा निवासी हीरालाल राजपूत ने वह हैंडबैग उठा लिया और बैग में सेंट्रल बैंक अछल्दा घसारा की पड़ी पासबुक के आधार पर सेंट्रल बैंक शाखा घसारा पहुंच कर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर के आधार पर पीड़ित से संपर्क कर उसे बुलाया और पूछताछ कर बैंक कर्मियों के समक्ष हीरालाल राजपूत ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए महिला के पति विकास कुमार को हैंडबैग सौंप दिया है, जिसकी क्षेत्र में सराहना हो रही है।