24 घंटे की बिन मौसमी बरसात से किसानों का भारी नुकसान !

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम झींझक, कानपुर देहात ब्लॉक संवाददाता राजेन्द्र प्रताप सिंह
बेमौसमी बरसात ने किसानों को हिलाकर रख दिया,लगातार मौसम के खराब होने से किसानों की फसलों पर भारी नुकसान हुआ है, झींझक़ ब्लॉक के बान, परजनी, दया का पुरवा, कंचौसी के किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है।बेमौसम बरसात ने किसानों की फसलों पर पहाड़ सा तोड़ दिया,किसानों ने बताया कि तेज हवाओं से वर्षा होने से खड़ी फसल पौधे टूटकर खेतो में गिर गए,कड़ी मेहनत कर खेतो को किसानों ने संजोया था,लेकिन प्राकृतिक मार का कोई ठिकाना नहीं कब किसके ऊपर गाज गिर जाए।

बान निवासी किसान लवकुश,जगरूप सिंह ने बताया कि लगातार तेज हवाएं,और बरसात होने से गेहूं की पूरी फसल जमीन पर गिर कर चौपट हो गई,किसानों को चिंता है, कि अगर और अधिक वर्षा हुई तो हम लोग कही के नही रहेंगे,बड़ी मेहनत कर बीज खाद खेतो में डाला था ,प्रकृति ने पानी फेर दिया, जिस हिसाब से उम्मीद रखी थी,वो सब बेकार सा नजर आ रहा है,किसानों ने कहा कि बड़ा चिंता का विषय है,हम लोग क्या करे,नुकसान देखते नही बनता है,