खेत खलिहान

ग्राम ढिकियापुर में जल भराव की समस्या हुई गंभीर।


फसलें हुई जलमग्न, घरों तक पहुँचा पानी।

कंचौसी/ औरैया
सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढिकियापुर में विगत सप्ताह हुई तेज वर्षा के कारण बाढ़ जैसी गंभीर हालत हो गईं हैं। किसानों की खरीफ की फसलें अधिकांश डूब चुकी है और उनके घरों तक पानी पहुँच गया हैं।पश्चिमी  रेलवे केविन से डेरा जोगी ,बिहारीपुर से होकर जाने बाला नाला जगह जगह जाम होने के कारण जल निकासी का कोई रास्ता नही है। ऐसी विषम परिस्तिथियों में किसानों ने एक लिखित प्रार्थना पत्र अधिशासी अभियंता सिचाई बिभाग दिबियापुर को दिया है जिसमें शीघ्र ही जल निकासी का उल्लेख किया गया है ताकि किसानों को राहत मिल सके। इस संबंध में सिचाई बिभाग द्वारा किसानों को शीघ्र ही जल निकासी कर राहत देने का आश्वासन दिया गया। मौके पर आकर असिस्टेन्ट इंजीनियर सतीश कुमार जी व उमेश कुमार ने जल भराव का निरीक्षण किया और किसानों को बाढ़ से शीघ्र ही राहत देने का भरोसा दिलाया।  बाढ़ से पीड़ित किसानों के प्रति शीघ्र एक्शन लेने वाले इन अधिकारियों की किसानों ने तारीफ़ की ओर उन्हें धन्यवाद दिया। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सदैव कार्य करने वाली प्रदेश सरकार की भी किसानों ने प्रसंशा की।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button