यूरिया की किल्लत जारी अन्नदाता दर-दर ठोकर खाने को मजबूर !

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
के एल यादव
बलरामपुर।
सादुल्लाहनगर/बलरामपुर
रवी की फसल में बुवाई के लिए यूरिया के लिए परेशान अन्यदाताओं ने कतार लगाया ।
सादुल्लाहनगर के रामपुर अरना साधन सहकारी समिति में रविवार को सैकड़ों पुरूष व महिला किसानों की लम्बी कतार लगी थी भारी भीड़ को यूरिया समाप्त न हो जाए उसका भय सता रहा था । मुनेश्वर ,मो अयान ,तिलक राम ,राम चरन ,मो हुसैन ,राम चन्दर ,जग्गू प्रसाद ,राम लखन ,अनशार ,छेदीलाल गौतम ,मो फैसल ,इनामुल्ला ,विनय ,मनीराम ,मुनीर ,खलील ,प्रकाश ,उदय राज पाल ,रोहित ,मो अली ,अमित ,मुसीबत अली ,पन्ना लाल ने बताया कि युरिया के लिए परेशान है । गेहूं व सरसों की फसल में बुवाई के यूरिया नहीं मिलने से फसल खराब हो रहा है । सुबह से लाइन लगाया हूं लेकिन यूरिया अभी नहीं मिला लम्बी लाइन लगने के कारण यूरिया समाप्त होने का भय है
कई दिनों बाद साधन सहकारी समिति पर युरिया आई है
निजि दुकानों पर 400 रूपये में यूरिया बेची जाती है
रेहरा बाजार में संचालित दस साधन सहकारी समितियों में मात्र रामपुर अरना में रविवार को युरिया उपलब्ध थी
समिति के सचिव राम बहादुर मौर्य ने बताया कि 1200 बोरी युरिया उपलब्ध है