उत्तर प्रदेश

संपूर्ण समाधान दिवस में आए 85 शिकायती पत्र 12 का हुआ निस्तारण

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
02 फरवरी 2024

#औरैया।

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने तहसील बिधूना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील क्षेत्र से आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रार्थना पत्र लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए स्थलीय जांच कर निष्पक्ष निस्तारण करते हुए संबंधित को अवगत भी कराएं जिससे फरियादी को अपनी समस्या के लिए बार-बार परेशान न होना पड़े।
चंद्र किशोर पांडेय पुत्र श्री गणेश शंकर पांडेय ने अवगत कराया की लघु सिंचाई विभाग से वित्तीय वर्ष 2022-23 में मध्यम गहरी बोरिंग कराई थी जिसका अंशदान जमा कर दिया था परंतु एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सिंचाई हेतु काले पाइप उपलब्ध नहीं कराए गए और न ही धनराशि लौटायी गयी। कृपया धन वापसी व पाइपलाइन विभाग से उपलब्ध कराई जाये। जिस पर जिलाधिकारी ने एई (लघु सिंचाई) को निर्देशित किया कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही कराएं।पवन कुमार पुत्र श्री अशोक निवासी कुदरकोट ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि मेरे रकबा की पैमाइश कराकर कब्जा दिलाया जाए।जिलाधिकारी ने सीओ चकबंदी को निर्देशित किया कि समस्या का संज्ञान देकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। ममता देवी पत्नी सुशील कुमार निवासी पुसौली चंदरपुर ने अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वीरेश्वर नाथ, विनय, ललित आदि मेरी दो बीघा सरसों रात में काटकर ले जा रहे थे रोका तो सभी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कहा भाग जा। कृपया मेरे परिवार के साथ कोई घटना भी कर सकते हैं अतः उचित कार्यवाही की जाए और मेरी सरसो दिलाई जाए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जांच कर नियमानुसार कार्यवाही कराएं। उक्त अवसर पर विभिन्न मामलों से संबंधित 85 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 12 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक चारू निगम मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र, सीओ अशोक कुमार सिंह, तहसीलदार बिधूना रणवीर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा, कोतवाल श्रीकेश भारती, थाना प्रभारी संत प्रकाश, थाना प्रभारी विनेश जादौन सहित विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष व विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button