उत्तर प्रदेशलखनऊ

कोटेदार ने विद्यालय में भेजा खराब राशन

ग्राम प्रधान के भतीजे और कोटेदार में जमकर हुई झड़प

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात संवाददाता प्रफ़ुल्ल शुक्ला।

झीझक ब्लॉक के ग्राम पंचायत तेजपुर में बीते सोमवार को मिड डे मिल में उपयोग किया जाना वाला राशन वितरण होने के आया तो कोटेदार ने राशन वितरण के लिए बोरियो को राशन वितरण के पहले बोरियो को खोलकर बदल दिया। ग्रामीणों ने बताया कोटेदार ने रात्रि में राशन को बदल दिया और सुबह मिड डे मील का भोजन बनाने के लिए जब चावल की बोरियो को खोला गया तो बोरी में चावल में मिट्टी, बीड़ी, गुटखा आदि निकले तो ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की, ग्राम प्रधान ने जब कोटेदार से जब इस मामले की शिकायत की तो कोटदार भड़क गया, कोटेदार ने ग्राम प्रधान के भतीजे के साथ हाथापाई शुरु कर दी। मौके पर मोजूद लोगो ने बीच बचाव कर दोनो लोगो को अलग किया। ग्राम प्रधान ने इसकी जानकारी उप जिलाधिकारी को दी। ग्राम प्रधान ने बताया इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी डेरापुर से की गई है। जिला पूर्ति अधिकारी कानपुर देहात ने बताया सप्लाई इंस्पेक्टर को भेजकर मामले की जांच करवाई जा रही है, दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button