पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र गुप्ता के अध्यक्षता में कसौधन संघर्ष समिति की बैठक सम्पन्न!

बैठक गायत्री मंदिर के प्रांगण में हुई (तुलसीपुर)
अमित गुप्ता तुलसीपुर
ग्लोबल टाइम्स7 न्यूज नेटवर्क
बलरामपुर
जिसमें नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र गुप्ता द्वारा कसौधन समाज के पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र ना बनने पर अबकी लोकसभा में नोटा का बटन दबाने का निर्णय लिया गया
राष्ट्रीय युवा कसौंधन वैश्य महासभा जिला उपाध्यक्ष अमित कसौधन ने अगर सरकार द्वारा जल्द ही पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र बनने का आदेश नहीं दिया तो हर घर एवं हर दुकान पर नोटा का बैनर लगेगा और चुनाव में सम्पूर्ण वैश्य समाज नोटा का बटन दबाएगा बैठक में समाज सेवी अरुण देव आर्य,दीनानाथ कसौधन ,अजय कसौधन,भूपेन्द्र कसौधन,उदय अग्रहरि,हरिमोहन कसौधन,सुमति कसौधन,विक्की मोदनवाल,सुखदेव कसौधन,तिलकराम जायसवाल,शम्भू कसौधन,विजय कसौधन एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कसौधन समाज पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र के आदेश ना आने पर लोक सभा चुनाव नोटा पर बटन दबाने का संकल्प लिया ,, अब देखना यह है, की सरकार ऐसे विषयों को गंभीरता से लेती है,, य फिर हवा हवाई ही रहता है,, जबकि यह गंभीर विषय है!