GT ~7 जन जन की यही पुकार फिर एक बार मोदी सरकार: रेनू भारती ! Hardoi

ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
विपिन कुमार
माल/मलिहाबाद सेवा सुशाशन और गरीब कल्याण की भावना का तेजी से विकास होता रहे इसलिए फिर से मोदी सरकार लाना जरूरी है। आज लोकसभा क्षेत्र मोहनलालगंज के अंतर्गत मलिहाबाद विधानसभा में फिर एक बार मोदी सरकार जन आशीर्वाद यात्रा का जिला पंचायत कार्यालय पर जिला पंचायत सदस्य रेनू भारती और उनके पति जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामचरन भास्कर के नेतृत्व में केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार एवम सांसद कौशल किशोर जी का जनमानस के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
फिर एक बार मोदी सरकार जन आशीर्वाद यात्रा आज दिनांक 1 मार्च 2024 को लखनऊ के जॉगर्स पार्क से शुरू हुई है और रेनू भारती के जिला पंचायत कार्यालय पर अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि कौशल किशोर (केंद्रीय राज मंत्री भारत सरकार एवम सांसद मोहनलालगंज), विशिष्ट अतिथि विनय प्रताप सिंह (जिलाध्यक्ष लखनऊ), विशिष्ट अतिथि श्रीमती जयदेवी कौशल (विधायक मलिहाबाद) जी का स्वागत हुआ। इस मौके पर
सदस्य जिला पंचायत सहयोगी नौबस्ता निवासी गंगाराम रावत, शिवपाल रावत, रामस्वरूप भारतीय, नरेंद्र रावत, रामबरन भास्कर, छोटे रावत, छोटक्के रावत, नरेश रावत, भगौती रावत, अमित चौधरी, गुड्डू रावत, इंद्रजीत रावत, रंजीत रावत, अवधेश रावत, चंद्रशेखर रावत, कुंदनपाल रावत, विजय रावत, राजकुमार रावत, कुन्हा रावत, गुल्लू रावत, राम औतार गौतम मवाई, मनोज सिंह जिन्दाना, गोधन गौतम सालेह नगर, तथा सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।