नव निर्वाचित सभासदों को माला पहना कर स्वागत कर विकास कार्य की सहमति ली।

नव निर्वाचित रसडा न पा के अध्यक्ष विनय शंकर जयसवाल ने ठाकुर बाड़ी स्थित अपने आवास पर सभासद के साथ एक बैठक कर,
नगर मे विकास के लिए नगर के 25 वार्डोे के सभासदो का राय लेते हुए खाका तैयार की,
नव निर्वाचित सभासदों को माला पहना कर स्वागत कर विकास कार्य की सहमति ली।
प्रत्येक वार्डो मे खाका तैयार कर विकास कार्य करने मे सहयोग करने की सब को अह्वान किया।
ग्लोबलटाइम्स -7डिजिटलन्यूज नेटवर्क लल्लन बागी बलिया GT70034
बलिया ॥ रसड़ा नव निर्वाचित नपा अध्यक्ष विनय शंकर जयसवाल ने ठाकुर बाड़ी स्थित अपने आवास पर नव निर्वाचित सभासदों को माला पहना कर स्वागत कर, विकास का खाका का तैयार किया। ऐतिसाहिक जीत हासिल करने के बाद शपथ मिलने के पूर्व ही नपा अध्यक्ष विनय शंकर जयसवाल ने नव निर्वाचित सभासदों को माल्यार्पण कर डायरी पेन देकर स्वागत किया। नपा अध्यक्ष विनय शंकर जयसवाल ने कहा की नगर के सर्वांगीण विकास में आप सब आपसी मतभेद भेद भाव भुलाकर मिलजुल कर रसड़ा को विकास करे, प्रदेश में अव्वल लाने का आह्वान किया। सभासदों ने भी विकास कार्यों में हर सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर यशवंत सिंह, अशोक कुमार जयसवाल, राजेंद्र जायसवाल, अविनाश उर्फ मोनू जयसवाल, नसीम अहमद, मुर्सलिन उर्फ जैकी, संजय राजभर, संजय कुमार, डब्लू, अली राजा, मनोज गुप्ता, वशिम अहमद, फैयाज अहमद, श्रवण गुप्ता, आदि सभासद उपस्थित रहे।