अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियो का एक दिन का वेतन काटने का दिया आदेश

सीडीओ ने विकास भवन के विभागों का किया गहनता से निरीक्षण,अव्यवस्थित फाइलों और गंदगी देख कर लगाई फटकार
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
12 सितम्बर 2022
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने विकास भवन के विभागों के कार्यो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता लघु सिचाई, पी०ओ०नेडा, सहकारी सहकारिता विभाग के अधिकारीयो द्वारा बिना अनुमति अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम समाज कल्याण विभाग, लघु सिचाई, सहकारी सहभागिता आदि विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया। वहीं सहकारिता कार्यालय, समाज कल्याण विभाग की अलमारियां अस्त व्यस्त मिली, पत्रावली सही प्रकार से सुसज्जित नही मिली, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी पर कड़ी फटकार लगायी तथा कहा कि पूर्व में भी मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया था, उस समय भी यही हाल थे, कोई सुधार नही हुआ है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को सख्त हिदायत दी कि शीघ्र ही सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त कर ले अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। वहीं उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालय समय से खोले तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। पत्रावली सही प्रकार से रखे तथा उपस्थिति रजिस्टर में प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी का हस्ताक्षर सही प्रकार से हो तथा समय भी अंकित करें एवं शासन की जो योजनाऐं जिस विभाग में चल रही है उनका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें व पात्र गरीब व्यक्ति को लाभ भी पहुंचायें। इस मौके पर अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।