उत्तर प्रदेश

पति की प्रताड़ना से आहत पत्नी द्वारा दर्ज कराया गया मुकदमा

पत्नी द्वारा पति पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
31 अक्टूबर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा शिवली जवाहर नगर निवासिनी एक महिला को पति द्वारा प्रताड़ित करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है ,पति द्वारा किए गए ऐसे आचरण से आहत पीड़िता ने पति के खिलाफ शिवाली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर नगर कस्बा शिवली कानपुर देहात निवासिनी पिंकी सिंह शासकीय सेवा में कार्यरत है ,पिंकी सिंह की शादी लक्ष्मी रतन कॉलोनी, थाना नजीराबाद जनपद कानपुर नगर निवासी रवि प्रताप सिंह के साथ हुई थी |शादी के उपरांत सामान्य स्थिति से कुछ समय गुजरने के बाद पति रवि प्रताप सिंह द्वारा पिंकी सिंह को प्रताड़ित किया जाने लगा पारिवारिक मर्यादाओं में बंधी होने के कारण पति की प्रताड़ना को एक हद तक सहन किया गया, लेकिन पति द्वारा अपनी आदतों में सुधार करने की जगह अनवरत और अधिक प्रताड़ित किया जाने लगा और स्थित मारपीट तक आ जाने पर जब पत्नी द्वारा इसका विरोध किया गया तो पति द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाने लगी, पति की प्रताड़ना से आजिज आकर पीड़िता पिंकी सिंह द्वारा पति रवि प्रताप सिंह के खिलाफ शिवली कोतवाली में विधिक कार्यवाही करने हेतु मुकदमा दर्ज कराया गया है | कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया की दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही करने हेतु जांच कराई जा रही है तथा पीड़िता के साथ हर संभव न्याय किया जाएगा |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button