उत्तर प्रदेशलखनऊ

पीबीआरपी में कैरियर काउंसलिंग सेशन का हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।

दिबियापुर,औरैया। पीबीआरपी अकादमी मे कैरियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि राकेश कुमार ( डिप्टी कमांडेंट सीआईएसफ,पाता यूनिट), एवं परशुराम राय (असिस्टेंट कमांडेंट,सीआईएसफ,एनटीपीसी यूनिट ) एवं अखिलेश कुमार यादव ( इंस्पेक्टर सीआईएसफ ) ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


विद्यालय सभागार में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए करियर गाइडेंस व काउंसलिग कार्यक्रम हुआ। इस दौरान अथिति ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया। सभागार ने 10वीं, 12वीं स्नातक, परास्नातक के बाद छात्र-छात्राओं को सीआईएसफ, सीआरपीएफ, सीएपीएफ आर्मी, यूनिफार्म जॉब्स-पुलिस, सेना, अर्धसैनिक बल, शिक्षा, कर्मचारी चयन आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग, संघ लोक सेवा आयोग सहित विभिन्न विज्ञान संस्थानों में उपलब्ध शोध और सेवाओं के अवसरों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अतिथि ने बताया कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते उनके लिए निरंतर प्रयास करने पड़ते हैं। हमें यह तो पता है कि हमें क्या बनना है, लेकिन कैसे बनना यह मालूम नहीं है। उन्होंने छात्रों को बताया कि आपकी लाइफ में महत्वपूर्ण क्या है, यह जानना बहुत जरूरी है।

उन्होंने बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि हम जब किसी शादी विवाह, समारोह में जाते हैं तो अपने आप को सजा-संवारकर जाते हैं। इसी प्रकार जब हम बोर्ड परीक्षा देते हैं तो हमारी कापी भी इसी प्रकार विशेष प्रकार से सुसज्जित होनी चाहिए। हमें अपने विषयों को तीन भागों में विभाजित करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को बताया कि आप सौभाग्यशाली हैं कि आपकी काउंसलिग होती है, और आप उसकी सहायता से अपना सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र चुनाव कर सकते हैं, हमारे समय में ऐसा नहीं था। उन्होंने बताया कि करियर चुनाव से पहले कुछ फैक्टर का जानना अति आवश्यक है, जिनमें कारण, वेतन, इज्जत, जाब सिक्योरिटी, प्लेजर टाइम, हेल्थ ईशू, आत्मविश्वास व परिस्थिति आदि शामिल हैं। कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रधानाचार्य सौरव कश्यप ने विद्यार्थियों से मार्गदर्शन व काउंसलिग में बताए गए बिंदुओं को अपनाकर जीवन सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम सफल बनाने में समस्त सीआईएसफ यूनिट उप- प्रधानाचार्य प्रशांत पुरवार, इंदरजीत सिंह, कपिल, आशीष, जय एवं समस्त स्टाफ का योगदान रहा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button