बिधूना नगर पंचायत के सभासदों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

मांगे पूरी न हुई तो 10 मार्च से होगा अनशन, ईओ ने समस्या निवारण का दिया भरोसा
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
#बिधूना,औरैया।
बिधूना नगर पंचायत के सभासदों ने नगर पंचायत में व्याप्त समस्याओं को लेकर बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद अधिशासी अधिकारियों को विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्याएं निपटाए जाने की मांग करते हुए समस्याएं न सुलझाए जाने पर इसके खिलाफ 10 मार्च 2024 से अनशन शुरू करने की भी चेतावनी दी है वहीं अधिशासी अधिकारी ने जल्द समस्याओं के निराकरण कराने का भरोसा दिया गया है।
बिधूना नगर पंचायत के सभासद गौरव सेंगर, सभासद प्रतिनिधि मुकेश कुमार, सभासद प्रतिनिधि आकाश कुमार, सभासद नाजिम खां, सभासद विनय शाक्य, सभासद प्रतिनिधि पुनीत सविता, सभासद जयंत शाक्य, सभासद अशोक चौहान, सभासद मोरध्वज, सभासद प्रतिनिधि अनुभव भदौरिया, सभासद जितेंद्र यादव व सभासद मुनीश पोरवाल आदि ने संयुक्त रूप से नगर पंचायत में व्याप्त समस्याओं से संबंधित उठाई गई। मांगों में नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने,जलापूर्ति लाइन के लीकेज ठीक कराकर जलापूर्ति व्यवस्था सुधारे जाने, नगर के विद्युत पोलों पर लगी लाइटें ठीक कराने, टूटे नाली क्रॉस व सड़क की जल्द मरम्मत कराए जाने, आउटसोर्सिंग ठेके पर लगे कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराए जाने के साथ घर बैठे कर्मचारियों को हटाए जाने, कर्मचारी जिस पद पर कार्यरत हैं, उसी का काम कराए जाने और सरकारी स्थाई कर्मचारियों को बिल व स्टोर आदि का कार्य सौंपे जाने, गृहकर के लिए घर-घर सर्वे कराए जाने आदि की समस्याएं उठाते हुए समस्याएं दूर कराए जाने आदि मांगे शामिल करते हुए जल्द समस्याएं हल न होने पर इसके खिलाफ 10 मार्च 2024 से अनशन शुरू करने की भी चेतावनी दी गई है। नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बिधूना विकास कुमार ने सभासदों की समस्याएं लिखकर जल्द उनका निराकरण कराने का भरोसा देकर प्रदर्शन समाप्त कराया।