उत्तर प्रदेशलखनऊ

हुलासी खेड़ा जलविहार मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया!


ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क
वंदना मिश्रा
पाटन बीघापुर उन्नाव
कुतुबपुर ग्राम सभा हुलासी खेड़ा मैं कृष्ण लीला की झांकी जन्माष्टमी को रखकर बहुत सुंदर रूप से रोज गीत संगीत सुंदरकांड किया जाता था जिसमें 22 ,8, 2022 को ग्राम सभा के सभी लोगों ने मिलकर गांव का भव्य रुप से मेला का आयोजन किया जिस पर शीलू राजपूत का आल्हा और सुबह से घर घर गांव गांव झांकी घुमाई गई कमेटी के सभी सदस्यों ने और ग्राम सभा के आए हुए अतिथियों को अच्छा स्वागत किया गया र परी वीर बाबा मंदिर पर बाहर के बहुत सारे लोग आए हुए शीलू राजपूत के आल्हा का आनंद लिया और मेला हर्षोल्लास के साथ घूम घूम कर देखा जिसमें रात में रंगारंग का आयोजन भी और तरह-तरह की मूर्तियां सजाकर कृष्ण लीला में कृष्ण द्वारा पूतना का वध कृष्ण का वध राम लक्ष्मण रावण का युद्ध किया गया
जिस मे कमेटी के ग्रुप निखिल शर्मा रिंकू अरविंद वंदना मिश्रा अरुण कुमार गुड्डू प्रधान पूर्व प्रधान समर सिंह,विनय अजीत राजेश शर्मा राकेश शर्मा नितिन शर्मा बबलू लल्लू संकरी कौशल ललित अजय बाजोली कमेटी के 50 लोगों ने मिलकर रूप से जल बिहार का आयोजन किया

Global Times 7

Related Articles

Back to top button