उत्तर प्रदेशलखनऊ

जेब कतरो ने युवक की जेब काटकर उड़ाये बीस हजार रुपए

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
23 जुलाई 2023

#फफूँद,औरैया।

रविवार को नगर फफूँद में पंजाब नेशनल बैंक बाली रोड पर राजकिरन फोटो स्टूडियो की दुकान से अबधेश राठौर पुत्र राम रतन राठौर मुहल्ला चमनगंज निवासी बाजार से सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे अपने बड़े भाई से बीस हजार रुपए लेकर जा रहा था, तभी राजकिरन फोटो स्टूडियो की दुकान के पास बाइक सवार दो युवको ने अवधेश राठौर को रोक लिया और कहने लगे कि जीजा कहां जा रहे हो तथा पीड़ित अबधेश के पैर भी छुए और बोले चलो हमने एक प्लाट खरीद लिया है। पीड़ित के मना करने पर बाइक सवार युवको ने अवधेश के नाक के ऊपर कोई चीज लगा दी और पीड़ित अपनी सुध-बुध खोकर बाइक पर बैठ गया। थोड़ी दूर आगे चलकर पीड़ित अवधेश की जेब काटकर महावीर धाम मंदिर के पास पीड़ित अबधेश को बाइक से उन लोगों ने उतार दिया और बाइक से रफूचक्कर हो गये। जब पीड़ित होश हवास में आया तो देखा उसकी जेब उन बाइक सवार युवको ने काट दी। जेब में बीस हजार रुपए थे। पीड़ित अबधेश लाही चने की ठिलिया लगाकर अपनी गुजर-बसर करता है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है जिससे जेब कतरे जल्द ही पुलिस की हिरासत में होंगे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button