उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुस्लिम शिक्षकों ने मां दुर्गा की आरती कर सद्भाव का संदेश दिया

प्रबंधक गौरव अवस्थी ने सभी को नवरात्रि और दशहरा की शुभकामनाएं दी

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव बीघापुर। गौरी गांव स्थित एम एम पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को नवरात्रि एवं दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के मुस्लिम शिक्षक मो. अफजल और शिक्षिका अंजुम बेगम समेत सभी ने मां दुर्गा के वेश में सजी कक्षा चार की छात्रा अमृता की आरती कर सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया


छात्राओं और शिक्षिकाओं ने जमकर डांडिया पर डांस किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देवी मां की आराधना की। नव दुर्गा के वेश में सजी रिया, ऋचा, तनू, प्रत्यक्षा, आनंदी, गरिमा, सोनाक्षी, काव्या, रत्नश्री ने भजन की धुन पर समूह नृत्य पेश किया। छात्र शिवांश ने महिषासुर का रोल अदा किया। कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बाद दशहरा उत्सव मनाया गया। रावण दहन होते ही पूरा स्कूल परिसर पटाखे की आवाजों से गूंज उठा। जय श्री राम के जयकारे भी बच्चों ने गुंजाए।


प्रबंधक गौरव अवस्थी ने सभी को नवरात्रि और दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए बुरी आदतें छोड़ने और अच्छी आदतों को अपनाने का आह्वान किया।
इस मौके पर शिखर अवस्थी , डॉ. कुसुमलता द्विवेदी, प्रधानाचार्य श्रीमती शिवानी सिंह, शिक्षिका जूही सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव, राजकुमार, रजत गुप्ता, सोनाली सिंह, रश्मि सिंह, ललिता प्रजापति, अजीत सिंह सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button