उत्तर प्रदेश

तीन मार्ग दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल, दो रेफर

स्थानीय मंडी समिति के समीप अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई

ऑटो में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर दो लोग हुए गंभीर घायल

जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा।
08 फरबरी 2024

#औरैया‌।

कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को अलग-अलग हुई तीन मार्ग दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये, जिनमें से दो लोग गंभीर घायल हुए हैं, दुर्घटना के घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने दो गंभीर घायलों को रेफर कर दिया।
जनपद कानपुर देहात थाना कस्बा सिकंदरा निवासी शीलू कटियार 30 वर्ष पुत्र वीरेंद्र कटियार अपने साथी गोलू तिवारी 28 वर्ष, सुभाष नगर सिकंदरा के साथ बुधवार को अपराह्न करीब 2:15 बजे मोटरसाइकिल से जनपद इटावा के भरेह शिव मंदिर पर दर्शन के लिए जा रहे थे, जैसे ही बाइक कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड मंडी गेट के समीप पहुंची, उसी समय पीछे से आ रही कार ने कट मार दिया, जिससे बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बाइक टकराने से उपरोक्त दोनों युवक रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के दोनों घायलों को निजी साधन से 50 शैया युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर घायल शीलू को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया, जबकि गोलू का इलाज अस्पताल में चल रहा था। इसी प्रकार से कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को पूर्वाह्न करीब 11:00 बजे सुमित कुमार 22 वर्ष पुत्र राजकुमार निवासी आवास विकास औरैया कहीं जा रहा था, तभी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे उसके शरीर में चोटें आई एवं कई जगह फैक्चर हो गया‌। जानकारी होने पर पास-पड़ोस के लोगों ने स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया। इसी तरह से तीसरी मार्ग दुर्घटना में बुधवार की सुबह करीब 8:00 बजे अंकित कुमार 21 वर्ष पुत्र दिनेश चंद्र निवासी जमुही थाना दिबियापुर एवं रामवीर 41 वर्ष पुत्र हरिराम निवासी कलोर थाना माधौगढ़ जनपद जालौन ऑटो से कही जा रहे थे। तभी कोतवाली क्षेत्र में ऑटो में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सवार उपरोक्त दोनों लोग घायल हो गये। घायलावस्था में उन्हें स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा था।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button