राजकीय नलकूप पर ऑपरेटर के नहीं आने से कास्तकार परेशान

कास्तकारों ने वर्तमान ऑपरेटर का स्थानांतरण कर नई नियुक्ति करने की उठाई आवाज
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा।
28 फरवरी 2024
#औरैया।
विकासखंड औरैया थाना अयाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर में स्थित सरकारी राजकीय नलकूप संख्या 149 एजी लगा हुआ है। इस नलकूप पर ड्यूटी करने वाला ऑपरेटर लंबे समय से नहीं आ रहा है। जिससे कास्तकारों को खेतों की सिंचाई एवं पलेवा आदि करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में जो ऑपरेटर लगा है, उसे हटाये जाने एवं नए ऑपरेटर की नियुक्ति किये जाने के लिए तहसील दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी को भी दिया गया। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे कास्तकार बेहद चिंतित हैं।
विकासखंड औरैया क्षेत्र के ग्राम मानपुर में राजकीय नलकूप संख्या 149 एजी लगा हुआ है। इस नलकूप पर वर्ष 2015 से वर्ष 2024 तक तैनात ऑपरेटर प्रदुम्न प्रताप सिंह विकासखंड व तहसील अजीतमल का निवासी है, जो नलकूप पर कभी भी नहीं उपस्थित होता है। इसको लेकर कास्तकारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। तहसील दिवस में उपरोक्त गांव निवासी विनोद कुमार त्रिशरण ने तहसील दिवस के अवसर पर गत 20 फरवरी को जिला अधिकारी को इस आशय का शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि उपरोक्त ऑपरेटर का स्थानांतरण करके दूसरे ऑपरेटर को उपरोक्त नलकूप पर तैनात किया जाए, जिससे कास्तकारों को होने वाली असुविधा से बचाया जा सके एवं वह अपने खेतों की सिंचाई एवं पलावा आसानी से कर सकें। अभी तक प्रशासन ने स्कूल कोई संज्ञान नहीं लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अतिशीघ्र उपरोक्त नलकूप पर नये ऑपरेटर की नियुक्ति की जाए।