प़धानमत्री मोदी ने दी जिले के पुखरायॉ स्टेशन को बड़ी सौगत

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात ।*
26.02.2024
पुखरायॉ रेलवे स्टेशन के प़ागण मे रखे गये लोकार्पण समारोह में सैकड़ों कायंकतां मौजूद रहे
देश के प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात सहित पूरे देश में लोगों को बड़ी सौगात दी है। प़धानमत्री मोदी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से कानपुर देहात सहित पूरे देश में करीब 1500 आरओबी और आरयूबी का शिलायंस और लोकार्पण करने के साथ ही 554 अमृत भारत स्टेशनों का शिलायांस किया है। इसी के चलते जनपद कानपुर देहात में भी जहां रूरा कस्बे में रेलवे अंडर पास और पुखरायां रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन बनाने को लेकर पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसको लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जनपद कानपुर देहात के रूरा कस्बे में लोगो को सहूलियत देने को लेकर सरकार के द्वारा एक नए अंडर पास के निर्माण की तैयारी की जा रही है। साथ ही कानपुर देहात के मुख्य कस्बा पुखरायां स्थित रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है। वही इस मौके पर उतर प़देश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान जालौन गरोठा सांसद भानु प़साद वमां के भोगनीपुर प़तिनिधी शयाम सिंह सिसोदिया के द्वारा पुखरायॉ रेलवे स्टेशन पर पट्टी शिलाओं का लोकार्पण किया जिसकी आधार शिला देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से रखी। पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से लोगो को यह सौगात सौंपी। वही विभिन् स्कूलों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए वही बच्चों को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के द्वारा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया जिसको लेकर लोगो में खुशी देखने को मिली।
वही कायं क़म मे उपस्थिति मंडल प़बंधक को पुखरायॉ रेलवे स्टेशन पर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट़ेनो के ठहराव को लेकर एक ज्ञापन समाजसेवी गोविन्द मिश्रा के द्वारा दिया गया इस मौके पर सीनियर डी सी एम फ़ेट अमित आनन्द, ए एस टी गति शक्ति उमा कान्त कुशवाहा वाणिज्य , निरीक्षक , छोटू सचान, अजय कुमार ,भोगनीपुर उपजिलाधिकारी राजकुमार चौधरी ,भोगनीपुर क्षेत्राधिकारी ,मंडल अध्यक्ष मुकुल पाण्डेय विजय सोनी सहित सैकड़ों लोगों मौजूद रहे