आपसी विवाद से नाराज होकर पत्नी गई मायके

क्षुब्ध होकर पति ने लगाई फांसी
सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम, जांच के बाद शव को भेजा पोस्टमार्टम
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
15 जून 2023
शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नौबस्ता गांव में घरेलू विवाद के बाद पत्नी के मायके चले जाने से क्षुब्ध युवक ने घर के अंदर कमरे में पत्नी के साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली युवक के द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर तथा फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच कराई इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है| युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नौबस्ता गांव निवासी धनीराम राठौर के 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार की शादी दो वर्ष पूर्व कानपुर नगर के मसवानपुर की रहने वाली तनिष्क के साथ हुई थी। दो दिन पूर्व किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया जिसके बाद पत्नी नाराज होकर मायके चली गई। लड़ झगड़ कर पत्नी के मायके जाने की बात से आहत युवक कमरे के अंदर चला गया और पत्नी की साड़ी छत के कुंडे में फंसा कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह देर तक रोहित जब कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने उसे जगाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया ,कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर खिड़की से देखा तो रोहित फांसी पर लटक रहा था जिससे घर में कोहराम मच गया| स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी सूचना के बाद शिवली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को फांसी से उतारकर फॉरेंसिक टीम को सूचना दी मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं। प्रभारी निरीक्षक अपराध अब्दुल कलाम ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक द्वारा पत्नी के मायके चले जाने से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मामले की जांच की जा रही है |