उत्तर प्रदेश

स्मार्ट क्लास संचलान से शिक्षण प्रक्रिया बनेगी रोचक-डाइट प्राचार्य

स्मार्ट क्लास के संचालन के लिए 112 शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

*स्मार्ट क्लास संचलान से शिक्षण प्रक्रिया बनेगी रोचक-डाइट प्राचार्य*

स्मार्ट क्लास के संचालन के लिए 112 शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

*जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 28 अगस्त 2024*

*#अजीतमल,औरैया।* बेसिक शिक्षा के बदलते परिदृश्य में अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाई करेंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद में प्रथम चरण में 112 विद्यालयों को स्मार्ट टीवी डिजिटल बोर्ड प्रदान किये गए हैं। बुधवार को स्मार्ट क्लास के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल में जनपद के 112 परिषदीय विद्यालयों के स्मार्ट क्लास के लिए नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ डाइट प्राचार्य गंगा सिंह मां से सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौके पर शिक्षिका प्रीति त्रिपाठी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
     प्रशिक्षण की शुरुआत एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी ने सत्र परिचय एवं प्रशिक्षण की उपयोगिता पर चर्चा से किया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में जनपद के एसआरजी सुनील दत्त राजपूत के साथ सहयोगी संस्था टीसीआईएल एवं आईग्रेप के प्रशिक्षक अजय कुंडू, पंकज कुमार, अजय तिवारी व डाइट प्रवक्ता विनय कश्यप व आनंद गोंड ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को डिवाइस के हार्डवेयर के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालयों को उपलब्ध कराया गया यह स्मार्ट पैनल एनरॉयड मोड के साथ-साथ पीसी मोड पर भी कार्य करता है। है। इसी स्मार्ट पैनल पर कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के सभी विषयों की शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गयी है, जिसे ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड पर शिक्षण हेतु प्रयोग किया जा सकेगा। सामग्री के रूप में सभी कक्षाओं के सभी विषयों की पाठ्य पुस्तके, पाठ्यक्रम से सम्बंधित वीडियो व अभ्यास पत्रक उपलब्ध कराये गए हैं। इसी स्मार्ट पैनल के माध्यम से बच्चों का आंकलन भी किया जा सकेगा। इस मौके पर डाइट प्राचार्य ने कहा कि स्मार्ट क्लास के संचालन से शिक्षण प्रक्रिया को रोचक बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास ट्रेनिंग एक शैक्षिक विधि है जो आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके कक्षा के अनुभव को बेहतर बनाती है। इस मौके पर स्मार्ट क्लास वाले विद्यालयों के नोडल शिक्षक मौजूद रहे।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Global Times 7

Related Articles

Back to top button