लखनऊ

क्षेत्राधिकारी नगर व डीआईओएस कन्नौज द्वारा हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का लिया जायजा।


राजेन्द्र सिंह धुआँधार
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
कन्नौज : हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2024” के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षा को सकुशल शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत
को क्षेत्राधिकारी कन्नौज कमलेश कुमार व डीआईओएस कन्नौज द्वारा हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2024” के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षा को सकुशल शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर परीक्षा केन्द्रों में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को देखते हुए लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। परीक्षा में नकल पर रोक लगाने और परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिये कड़े प्रबंध किये गये है। कहीं पर भी नकल की सूचना प्राप्त होने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापन को निर्देश दिया कि परीक्षा निष्पक्ष व नकल विहीन होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही होने व पाये जाने पर तत्काल जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी। जनपद के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी द्वारा अपने अपने क्षेत्र में संवेदनशीलता के दृष्टिगत भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों में लगी फोर्स को चेक कर उचित दिशा-निर्देश देते हुए शांति सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। सभी केंद्रों पर परीक्षा सकुशल चल रही है।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button