शराब के नशे मे दूल्हा देख दुल्हन ने शादी से किया इन्कार

पुलिस के बीच फैसला मे पांच दिन बाद सामान व नकदी वर पक्ष ने लौटाने का किया वादा ।
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।
बीती रात थाना दिबियापुर चौकी कन्चौसी क्षेत्र के गांव मधवापुर निवासी हर ग्यान सिंह की पुत्री की शादी लखनऊ के भोला खेरा मानक नगर निवासी आदर्श पुत्र निर्मल सिंह सिकरवार के साथ बुधवार कंचौसी के आनंदेश्वर् गैस्ट हाउस मे तय समय के अनुसार धूमधाम से बारात आने के बाद लडकी पक्ष ने स्वागत सत्कार के बाद लडके को जयमाल के लिए ले जाया गया जो अधिक नशे मे होने के कारण लडकी के घर वालो से किसी बात को लेकर झगडने लगा व लड़की के पिता व फूफा से मारपीट कर दी। यह सब शादी को तैयार लडकी को गलत लगा उसने जयमाल डालने व भावर आदर्श के साथ न लेने व शादी से मना कर दिया ।
जिससे दोनो तरफ के लोग वधू को मनाने लग गए लेकिन दुल्हन के राजी न होने पर बाराती धीरे से ट्रेन व निजी वाहनों से सरक गये।मामला बनता न देख लड़की पक्ष ने दूल्हा व उसके खास लोगो को गेस्ट हाउस में ही रोक लिया। लडकी के पिता द्वारा दहेज मे दिये सामान सहित ग्यारह लाख रुपए व लौटाने के बाद वापस जाने को कहा जिस पर लडका के पास नकदी न् होने के कारण कुछ समय मागा गया जिस पर लडकी के पिता ने पहले 112 न पुलिस बाद मे स्थानीय चौकी व थाना पुलिस को बुला कर मामला को हल करने का प्रयास किया लेकिन नकदी न् होने के कारण दोनो तरफ के लोगो के साथ कंचौसी चौकी ले जाकर एस.ओ. दिबियापुर बी पी रस्तोगी व चौकी प्रभारी अवनीश कुमार ने लडका पक्ष को पांच दिन का समय देते हुए साथ लाई कार व चढ़ावा के कुछ जेवर ढिकियापुर गांव के प्रधान राजू राठौर व पूर्व प्रधान रविन्द्र कुमार की सुपुर्दगी मे देकर पांच दिन बाद लडकी के पिता को लौटाने के लिखित वायदा के बाद लखनऊ दोपहर बाद जाने दिया गया । इस बिना दुल्हन के लौटी बारात की चर्चा हर तरफ होती रही।