उत्तर प्रदेश

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर छात्र छात्राओं ने मतदान के प्रति जागरूक किया व शत प्रतिशत मतदान का किया आह्वान

रिपोर्ट आशीष कुमार गुप्ता

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क बलरामपुर लखनऊ उत्तर प्रदेश

सादुल्लाह नगर‌‌‌(बलरामपुर)मतदाता जागरूकता रैली निकालकर छात्र छात्राओं ने मतदान के प्रति जागरूक किया व शत प्रतिशत मतदान का आह्वान किया।शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के घासी पोखरा बाजार स्थित मौलाना अबुल कलाम आज़ाद इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली प्रबंधक शब्बू रजा ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया इस दौरान रैली में सम्मलित छात्र-छात्राओं ने मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने वाले नारे लिखी तख्तियां हाथ में लिए और नारा लगाकर लोगों को जागरूक किया।पहले मतदान फिर जलपान, चाहे नर हो या नारी मतदान सबकी जिम्मेदारी, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, सत्य और ईमान से सरकार बनाएगें,अब जागो प्यारे मतदाता ,वोट हमारा अधिकार कभी न करें इसका बहिष्कार,छोड़हु बुता काम, करहू पहले मतदान जैसे कई नारा लगाकर लोगों को मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान शब्बू रजा ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है।भारत के नागरिकों को शत-प्रतिशत मतदान देकर एक शसक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए।
प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह ने कहा कि हर नागरिक जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गया है, वे सभी मतदान केंद्र में जाकर अपना निष्पक्ष मतदान जरूर करें। कोई भी व्यक्ति मताधिकार से वंचित नही रहना चाहिए। घासी पोखरा बाजार में आए आसपास के गांव के ग्रामीणों को मतदान करने का अपील किया गया। रैली में प्रधानाचार्य ,अमित कुमार सिंह,प्रबंधक शब्बू रज़ा, अताउल्लाह , जुनैद अहमद, अरुण श्रीवास्तव, मनीष शुक्ला, कीर्तिमान शुक्ला, गोपाल, प्रमोद, सत्यराम वर्मा व राजेश कुमार ,सुनिलकुमार , सुरेन्द्र कुमार, सुमन व रमेश कुमार शामिल रहे।।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button