लखनऊ

एफ०जे०रोड से चमरबोझिया वाया मध्यनगर मार्ग बिना कार्य किये उद्वघाटन।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण से आक्रोशित ग्रामवासियों ने किया प्रर्दशन।

रिपोर्ट आशीष कुमार गुप्ता
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क बलरामपुर उत्तर प्रदेश

बलरामपुर। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पोषित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत एफ०जे० से चमरबोझिया से वाया मध्य नगर रोड बिना कुछ कार्य कराए उद्घाटन का बोर्ड लगा दिया गया !क्षेत्र वीडियो में व्यापक आक्रोश व्याप्त है।चमरबोझिया ग्राम एवं अन्य ग्राम वासियों ने प्रदर्शन कर प्रकरण की जांच की मांग की है। उक्त अवसर पर सोनू सिंह,नवरत्न सिंह,राजमणि सिंह राजू,तपेश्वरी प्रसाद कश्यप,मंगल प्रसाद कश्यप,राम केवल यादव,हीरालाल यादव,महेश यादव,नान बाबू चौहान,राजकिशोर चौहान,छठी राम,कमल राज,नारायण कमल,बजरंगी कमल,मंगल प्रसाद कश्यप आदि उपस्थित रहे।।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button