चोर गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़ तीन चोर दबोचे गये

नाजायज असलहे व चोरी का माल भी किया बरामद
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
16 सितंबर 2023
#औरैया।
ऐरवाकटरा पुलिस ने एक चोर गैंग का फंडा फोड़ करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से नाजायज असलहे व चोरी का माल भी बरामद किया है। पकड़े गए चोरों का आपराधिक इतिहास भी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा के निर्देशन व सीओ अशोक कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी ऐरवाकटरा राकेश शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विजय कुमार हेड कांस्टेबल विमलेश कुमार रविकांत व रूपेश कुमार की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से चोरी की घटनाओं पर शिकंजा कसने व 15 सितंबर 2023 को अंकित यादव पुत्र सत्यवीर यादव निवासी रघुनाथपुर के खेत पर लगी सिंचाई की मोटर चोरी कर लिए जाने के मामले के खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान मुखविर की सूचना पर बरौंना कला गांव के पास बीती रात रजनेश पुत्र जयवीर, अजय पुत्र महावीर व रामदेव पुत्र हृदयराम निवासीगण रघुनाथपुर ऐरवाकटरा जिला औरैया को बीती रात घेराबंदी कर गिरफ्तार करने के साथ अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई सिंचाई की मोटर दो देशी तमंचे 315 बोर दो कारतूस 315 और भी बरामद किए है। पकड़े गए चोरों ने बताया है कि वह आपस में दोस्त है, और साथ रहते हैं और योजनाबद्ध तरीके से सुनसान जगहों से चोरी करके अपना खर्च चलातें है। हम लोगों ने मिलकर सिंचाई की मोटर चोरी की थी जिसे बेचनें के लिए जा रहे थे। इस संबंध में सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी है और तीनों के विरुद्ध ऐरवाकटरा व बिधूना थानों में मुकदमे पंजीकृत है। अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कार्रवाई प्रचलित है।