लखनऊ

महराजगंज नायब तहसीलदार की तीनों कोर्ट हुई खाली, वादकारी तहसील कोर्ट के लगा रहे नित चक्कर ! रायबरेली

विजय सिंह, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश

समस्याओं की जानकारी उच्चाधिकारियों भेजी जा चुकी है – राजितराम एसडियम


रायबरेली।
जनपद की महराजगंज तहसील में नायब तहसीलदार की तीनों कोर्ट खाली हो गई हैं। एक नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है, जबकि दूसरे का तबादला इसी सप्ताह हो गया है। ऐसी स्थिति में वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
बीते सोमवार को राजस्व परिषद के अध्यक्ष हेमंत राव जिले का निरीक्षण करने के लिए आए थे। बचत भवन में समीक्षा के दौरान महराजगंज के नायब तहसीलदार बछरावां ऋतुराज नागर की लापरवाही मिली थी। पत्रावलियों में आदेश पारित करने के बाद उसे ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड न कराने के संबंध में उन्हें चेतावनी दी गई, लेकिन काम में लापरवाही बरती। सुधार न होने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया।
समीक्षा के दौरान आदेश करने के बाद ऑनलाइन पोर्टल पर उसे आंशिक अपलोड करने का मामला पकड़ में आने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
नायब तहसीलदार ऋतुराज नागर के निलंबन के बाद तहसील में स्थापित तीनों नायब तहसीलदार कोर्ट खाली हो गई हैं। तहसील में महराजगंज, शिवगढ़ व बछरावां तीन नायब तहसीलदार कोर्ट है। नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता का तबादला सीतापुर के लिए हो गया है। उनके पास महराजगंज के साथ ही नायब तहसीलदार शिवगढ़ का भी चार्ज था। एसडीएम राजित राम ने बताया कि कोर्ट खाली होने की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button