कृषकों की समस्याओं के समाधान हेतु भाकियू ब्लाक अध्यक्ष ने सौंपा छै सूत्रीय ज्ञापन

खण्ड विकास अधिकारी की अनुपस्थिति में शैलेश गुप्ता ने किया कार्य का निर्वहन
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
उपजिला संवाददाता
09 फरवरी 2024
# शिवली
कानपुर देहात, कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु नियमित रूप से होने वाली भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत बैठक आज ब्लाक मैंथा परिसर में ब्लाक अध्यक्ष रामस्वरूप यादव की मौजूदगी में बैठक आहूत की गई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी के नाम ज्ञापन खंड विकास अधिकारी की अनुपस्थिति में ब्लाक के बड़े बाबू शैलेश गुप्ता को सौंपा गया, आज ब्लाक अध्यक्ष रामस्वरूप यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में किसानों से सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण हेतु चर्चा की गई ,जिसमें छै सूत्रीय ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी के नाम खंड विकास अधिकारी की अनुपस्थिति में ब्लाक के बड़े बाबू शैलेश गुप्ता को दिया गया , ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को सुरक्षित किया जाए, किसानों के बीज व दवाई सरकारी संस्थानों से ली थी छूट का पैसा किसानों के खातों में डलवाया जाए, ग्राम पंचायत बलुआपुर के मजरा संग्रामपुर में नाला सफाई करवाई जाए, ग्राम पंचायत ककरमऊ के मजरा पंतनगर के रतीराम के दरवाजे से देवी तालाब तक पक्की नाली बनवाई जाए तथा ग्राम पंचायत ककरमऊ के ही मजरा हरीकिशनपुर में बृजेंद्र के दरवाजे से तालाब तक नाली बनवाई जाए | इस छै सूत्रीय ज्ञापन देते समय ब्लाक अध्यक्ष के अतिरिक्त रणधीर तहसील अध्यक्ष मैथा, भारत कुशवाहा, रामबाबू संखवार, सरला देवी आदि लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई |