नाबालिग दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपी बाइक छोड़ भागा

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
16 मई 2023
#अजीतमल,औरैया।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग दलित किशोरी के साथ सोमवार की रात पास के ही एक गांव निवासी युवक ने शौचक्रिया के लिए गयी किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। किशोरी के पिता द्वारा तहरीर दे दी गयी है। मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। किशोरी को डॉक्टरी के लिए भेजा जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पास के गांव निवासी एक युवक ने सोमवार की रात एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। किशोरी का चिल्लाना सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े, जिस पर दुष्कर्मी मौके पर बाइक छोड़कर भाग गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर कोतवाली पुलिस के अलावा क्षेत्राधिकारी अजीतमल एवं अपर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया। किशोरी के पिता द्वारा मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस ने इस आशय का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इसके अलावा पीड़ित किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर सिंह कुशवाहा ने बताया कि उन्हें दुष्कर्म की घटना के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। अतिशीघ्र आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।