लखनऊ
ब्लाक परिसर में सफाई कर्मचारी की फांसी के फंदे से लटकी मिली लाश,फोरेंसिक टीम व पुलिस ने की जांच

ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क
बदायूं, ।
जनपद के उझानी ग्राम पचायत इटाऊआ मे तैनात इरशाद सैफी 40 पुत्र रियाजुद्दीन ने क्षेत्र पचायत कार्यालय के आवास मे कुंदे मे लटक कर आत्म हत्या करली जो मंगलवार को साय काल 2.30 बजे से घर से सब्जी लेने को निकला था बुधवार को चार बजे के करीव एक प्रधान लघुशका करने आवास मे गए अंदर गए तो इरशाद का शव लटका देखकर भौचक्के रह गए जबकि बुधवार की दोपहर मे उसके बडे भाई फैय्याज ने गुमशुदगी दर्ज कराई है वही मृतक की जेव से एक सुसाइट नोट बरामद हुआ है मृतक ब्लाक प्रमुख की कार चलता था कोतवाली क्षेत्र के गाव तहेरा हाल मे नगर के मुहल्ला अयोध्या गंज निवासी साकिर मकान मालिक चूडी वाली गली मे किराये पर स्वजनो के साथ रह रहा था