उत्तर प्रदेशलखनऊ

शार्ट सर्किट से लगी आग से 2 बीघा की फसल जलकर हुई खाक

खेत मालिक ने ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू
ग्लोबल टइम्स-7 न्यूज नेटवर्क

राम मिलन शर्मा संवाददाता
0036
रनिया कानपुर देहात
रनिया थाना क्षेत्र के खानचंद्रपुर गांव में शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग जाने के कारण करीब 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई खेत मालिक एवं ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया तथा उसके बाद रनिया पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पूर्णतया ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया प्राप्त जानकारी के अनुसार खान चंद्रपुर गांव निवासी सुरजीत पाल पुत्र रणजीत पाल के खेत के बगल से बिजली का पोल निकल कर गया था उन्होंने बताया कि करीब 3 बजे एक गिलहरी बिजली की चपेट में आ गई जिस से निकली चिंगारी से उनका 15 विश्वा खेत जल गया देखते ही देखते आग ने बगल मे सियाराम के खेत में आग पकड़ ली ग्रामीण जब तक कि पानी की व्यवस्था करने गए तब तक सियाराम का करीब 1 बीघा खेत जलकर स्वाहा हो गया ग्रामीणों ने बगल में बने तालाब और नाले में भरे पानी की मदद से आग पर काबू पाया इसके उपरांत सूचना रनिया पुलिस को दिन सूचना पाकर पहुंची रनिया थाना पुलिस के उप निरीक्षक प्रभाकर यादव ने मैं हमराहियो एवं ग्रामीणों की मदद से पूर्णतया आग पर काबू पा लिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button