लखनऊ

सहसवान तहसील को 15 लेखपालों की नवीन तैनाती मिली

मसर्रत अली ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क

बदायूं ।
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने सहसवान तहसील के लिए शासन द्धारा नवनियुक्त 15 लेखपालों को प्रथम तैनाती प्रदान करते हुए तत्काल तहसील में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने की निर्देश दिए हैंl
ज्ञात रहे राजस्व परिषद द्वारा जनपद बदायूं में लेखपालों की सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत जनपद को मिले 118 लेखपालों की नियुक्ति होने पर सहसवान तहसील को प्रथम तैनाती के रूप में 15 लेखपालों को तैनाती प्रदान करते हुए उन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण करने की निर्देश दिए हैंl
सहसवान तहसील क्षेत्र में 65 राजस्व ग्राम के लिए अब तक 36 लेखपाल तैनात है जिसमें चार लेखपाल रजिस्टर कार्यालय एवं लोकवाणी का कार्य देखते हैं केवल 32 लेखपालों से 65 राजस्व ग्रामों का कार्यभार सोपा गया है राजस्व ग्राम ज्यादा होने लेखपाल कम होने के कारण कई लेखपालों पर कई कई राजस्व ग्रामों का कार्यभार सौंपने के चलते शासकीय कार्यों के निस्तारण में लेखपालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।तहसीलदार द्धारा जिला प्रशासन को कई बार लेखपालों की कमी चलते हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए लेखपालों की नियुक्ति कराय जाने की मांग की गईl
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने सहसवान तहसील के लिए नव नियुक्त लेखपाल अरविंद कुमार सिंह, विनय बाबू, सुरजीत सिंह, जनपद बदायूं पुष्पेंद्र कुमार जनपद अमरोहा हिमांशु सागर जनपद संभल सुमित कुमार ,कपिल भाटी, जनपद हापुड़ तनुज कुमार जनपद मेरठ नाजिम खान, विकास सिंह, भोजवीर, सुरेंद्र सिंह, जनपद बुलंदशहर विकास यादव, सौरभ जनपद बागपत तथा फराज अहमद जनपद गाजियाबाद को सहसवान तहसील के लिए प्रथम लेखपाल पद पर तैनाती प्रदान करते हुए तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैंl

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button