लखनऊ

पंचायतीराज निदेशक,उपनिदेशक पंचायतीराज ने 44 ओडीएफ प्लस गाँवो की कांफेसिंग वर्चुअल मीटिंग समीक्षा ! Balrampur

:- वर्चुअल मीटिंग दौरान डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय ने प्रधान व सचिवों को कार्यों मे तेजी लाने के दिये निर्देश ।

संवाददाता आशीष गुप्ता ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क
बलरामपुर।
शासन के मंशानुरूप विकास खण्ड के 44 ओडी एफ प्लस गाँवो के पंचायत सचिवों, ग्राम प्रधानों के साथ विकास खण्ड रेहराबाजार के मीडिंग हाल में बीडिओ कान्फ्रेंसिंग वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से निदेशक पंचायतीराज राजकुमार ,उपनिदेशक पंचायतीराज एस एन सिंह ,डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय ने कार्य मे तेजी लाने के लिए जरूरी निर्देश दिया।
एडीओ पंचायत इरफान उल्ला खाँ ने बताया कि अधिकारियो ने वर्ष 2023/24 मे चयनित 44ओडीएफ गाँवो के प्रधान व सचिव को आर सी सेंटर ,खाद गडढा ,कचरा बाहन ,सोखता गडढा ,फील्टर चैंबर ,नाली सील्टकेचर ,भस्मक आदि के निर्माण कार्यो मे तेजी लाने व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का सम्बन्धित को निर्देश दिया ,इस अवसर पर कोर्डीनेटर सुधीर मिश्रा ,हीरालाल , ग्राम पंचायत अधिकारी अखण्ड मिश्रा , सर्वेश ,रामचेत ,साहबराम यादव ,दीपक गुप्ता ,असद उल्ला,अहमद अली,रमेश गुप्ता, निज़ामुद्दीन चौधरी, कपूर चंद कश्यप मौजूद रहे।।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button