पुलिस अधीक्षक के द्वारा चली तबादला एक्सप्रेसआधा दर्जन उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में की तब्दीली

थाना रसूलाबाद में तैनात महिला उपनिरीक्षक श्रीमती सुमन दीक्षित को मिला महिला थाने का प्रभार, वहीं महिला थाना की प्रभारी मोनू शाक्य को मिला थाना अध्यक्ष देवराहट का प्रभार
पुलिस अधीक्षक ने थाना अध्यक्ष देवराहट के पद पर पर तैनात महिला उप निरीक्षक श्रीमती रीता सिंह को दी पुलिस लाइन में तैनाती
ग्लोबलटाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात.
जनपद के पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस मूर्ति ने बुधवार की देर रात्रि जनपद के आधा दर्जन पुलिस उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में तब्दीली कर दी..अभी तक थाना अध्यक्ष देवराहट के पद पर कार्यरत रही श्रीमती रीता सिंह को पुलिस अधीक्षक ने यहां से स्थानांतरित करके जहां पुलिस लाइन में तैनाती दी है वही अभी तक महिला थाना की प्रभारी रही मोनू शाक्य को थाना अध्यक्ष देवराहट की जिम्मेदारी दी है और रसूलाबाद थाने में तैनात महिला उप निरीक्षक श्रीमती सुमन दीक्षित को महिला थाने का प्रभारदिया है
बुधवार की देर रात्रि पुलिस कार्यालय से जारी गस्ती के मुताबिक. पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात ने रसूलाबाद थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक श्रीमती सुमन दीक्षित को थाना अध्यक्ष महिला थाना, महिला उप निरीक्षक सुश्री मोनू शाक्य को थाना अध्यक्ष महिला थाना से थाना अध्यक्ष देवराहट, थाना अध्यक्ष देवराहट के पद पर कार्यरत श्रीमती रीना सिंह को थाना देवराहट से पुलिस लाइन, ओपन निरीक्षक कौशल कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी अमरौधां भोगनीपुर, उप निरीक्षक चरण सिंह को पुलिस लाइन से थाना सिकंदरा तथा उप निरीक्षक कुलदीप सिंह तोमर को थाना अमराहट से थाना राजपुर में तैनाती दी गयी





