तहसीलदार मैंथा को क्षेत्र में हुए अवैध खनन की जांच करने को सौपा शिकायती पत्र

भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव को दिया जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
उप जिला संवाददाता
07 फरवरी 2024
# शिवली
कानपुर देहात, विगत कुछ महीनों से तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत खनन माफियाओं द्वारा की गई अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई से अनविज्ञ रहे तहसील प्रशासन को भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव सुशील कुमार यादव द्वारा क्षेत्र के अन्तर्गत हुए अनाधिकृत खनन के संदर्भ में विशेष रूप से चार स्थानों पर खनन माफियाओं द्वारा मानकों के विपरीत किए गए खनन की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु शिकायती पत्र दिया गया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव शुसील कुमार यादव ने गहिरा काशीपुर मार्ग पर हुए अवैध खनन, ढाकन शिवली गाँव स्थित अवैध खनन, बरनपुर कहिजरी के पास हुए अवैध खनन तथा क्षेत्र में कई अन्य जगहों पर किए गए अवैध खनन को शिकायती पत्र के माध्यम से संज्ञानित कराते हुए अवैध खनन में शामिल दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का तहसीलदार मैंथा पवन कुमार सिंह से आग्रह किया है |