कार्यवाही के बाद भी नहीं थम रहा खदान से ओवरलोड वाहनों का परिवहन ! Fatehpur

सौरभ सिंह,ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
फतेहपुर ।खागा तहसील क्षेत्र के संचालित मोरंग खंड गढ़ीवा मझगांवा में जमकर ओवरलोडवाहनों का संचालन लगातार धड़ल्ले से जारी है। हाल में ही बीते कल खनन विभाग अफसरो ने खंड क्षेत्र पर अनियमिता की शिकायत पर छापेमारी की व जुर्माना के साथ नोटिस निर्गत की थी। साथ ही ओवरलोड आधा दर्जन परिवाहनों पर प्रभावी कार्यवाही की थी। कार्यवाही के बाद भी धड़ल्ले से बेखौफ हो शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोंक जमकर मोरांगखंड से ओवरलोड वाहनों का परिवहन लगातार जारी है। ओवरलोड वाहनों के संचालन से सड़के जर्जर हो रही है। रामपुर गुरुवल मार्ग पर आयेदिन जाम की स्थिति बनी रहती हैं। दैनिक कामकाजी व्यापारी स्कूली बच्चे को सड़क से निकलने में बड़ी ही मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। श्रीकेट खंड क्षेत्र से जमकर ओवरलोड वाहनों का संचालन कार्यवाही के बाद भी जारी है। ऐसे में अफसरो की कार्यवाही खानापूर्ति प्रतीत हो रही हैं।
वही मामले को लेकर खनन अधिकारी व खागा एसडीएम से संपर्क करना चाहा लेकिन मीडिया का फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा