विजयीपुर सोनेमऊ खैरी गांव में योगी सरकार के लाखों बजट की लागत से बने सामुदायिक शौचालय मेंभरा भूसा । Fatehpur

ग्लोबल टाईम्स7 न्यूज नेटवर्क टीम
फतेहपुर। विजयीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सोनेमऊ के खैरी गांव में बना लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय पर भूसा भरा हुआ है। सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत बना सामुदायिक शौचालय जिम्मेदारों की बंदर बाट धांधली में शोपीस भूसा घर बन गया है। बिना डेंटिंग पेंटिंग के मानक विहीन बने सामुदायिक शौचालय पर जिम्मेदारों की मिली भगत से जमकर बंदर बांट हुआ है। ग्रामीणों ने मीडिया के सामने अपना दुख दर्द बयां करते हुए बताया कि फर्जी टेक केयर का वर्षों से भुगतान हो रहा है। राहगीरों ग्रामीणों को शौच क्रिया के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर स्पष्ट तौर पर भूसा भरा दिखाई देता है।वही मामले को लेकर डीपीआरओ उपेंद्र राज को समस्या से अवगत कराया गया। जिनके द्वारा प्रकरण को संज्ञान में भी लिया गया है ।






