उत्तर प्रदेशलखनऊ

11 दंपतियों का सुलह समझौता कराकर न्यायालय द्वारा विदा किया गया

मां सरस्वती के चित्र पर फूलमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलित के उपरांत राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ संचालन*

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
11 फरवरी 2023

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में कोविड-19 प्रोटोकाल के नियमों का पालन करते हुए आज दिनांक 11.02.2023 को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री लालचन्द्र गुप्ता एवं अपर जिला जज/सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री निजेन्द्र कुमार द्वारा जनपद न्यायालय कानपुर देहात के सभागार में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप-प्रज्वलन कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया, जिसमें समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री निजेन्द्र कुमार, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात द्वारा किया गया। कार्यक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। आज की राष्ट्रीय लोक अदालत में कानपुर देहात के समस्त 06 तहसीलों द्वारा अपनी-अपनी तहसीलों में लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व एवं अन्य प्रकृति के वादों को निस्तारण हेतु लगाया गया, जिसमें तहसीलों द्वारा 7234 वाद लगाये गये तथा 7234 वादों का निस्तारण किया गया। तथा जनपद न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले 02 तहसील घाटमपुर द्वारा 3656 व बिल्हौर द्वारा 3187 वादों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार समस्त तहसीलों से द्वारा 14077 वादों का निस्तारण किया गया। श्री लालचन्द्र गुप्ता- माननीय जनपद न्यायाधीश, कानपुर देहात द्वारा 34 वाद लगाये गये तथा 11 वादों का निस्तारण किया गया। जिसमें कुल रुपया 3,35,028/- की वसूली की गयी। श्री जगदीश प्रसाद-V, माननीय प्रधान न्यायाधीश, प्रधान पारिवारिक न्यायालय, कानपुर देहात द्वारा 95 वाद लगाये गये जिसमें से कुल 48 वादों का निस्तारण किया गया तथा डॉ शालिनी सिंह, अपर प्रधान पारिवारिक न्यायालय, कानपुर देहात के एवं उनके द्वारा 65 वाद लगाये गये जिसमें से कुल 42 वादों का निस्तारण किया गया। प्रधान पारिवारिक न्यायालय, अपर प्रधान पारिवारिक न्यायालय 11 दम्पतियों के बीच सुलह-समझौता कर उन्हें विदा किया गया एवं सुलह-समझौता केन्द्र कानपुर देहात में श्री निजेन्द्र कुमार, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के कुशल मार्गदर्शन में 07 दम्पतियों के बीच सुलह-समझौता कर उन्हें विदा किया गया् श्री देवराज प्रसाद सिंह, माननीय पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, कानपुर देहात द्वारा मोटर दुर्घटना के 100 वाद लगाये गये तथा 47 वादों का निस्तारण किया गया। जिसमें कुल रुपया 2,65,47,142/- की क्षतिपूर्ति प्रदान की गयी। श्री रवि यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -चतुर्थ द्वारा 382 वाद लगाये गये तथा 366 वाद निस्तारित किये गये। श्रीमती अलुंकृता शक्ति त्रिपाठी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 13995 वाद लगाये गये तथा 2257 वाद निस्तारित किये गये एवं रुपये 2,03,000/- की वसूली की गयी। श्री मो. तौसीफ रजा, सिविल जज वरिष्ठ वर्ग द्वारा 15 वाद लगाये गये तथा 10 वाद निस्तारित किये गये एवं रुपये 47,99,605.42/- के उत्तराधिकार प्रमाणपत्र जारी किये गये। श्री अनुराग, न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाह्य न्यायालय, घाटमपुर द्वारा 550 वाद लगाये गये तथा 405वाद निस्तारित किये गये एवं रुपये 9,940/- की वसूली की गयी। श्रीमती राशि तोमर, न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाह्य न्यायालय, भोगनीपुर द्वारा 758वाद लगाये गये तथा 649वाद निस्तारित किये गये एवं रुपये 27,900/- की वसूली की गयी। बैंक रिकवरी के 16425 वाद लगाये गये जिसमें से 1128 वादों का निस्तारण करते हुए कुल रुपया 9,88,90,000/- बैंक रिकवरी की गयी। श्री ए.के. सिहं मुख्य चिकित्साधिकारी, कानपुर देहात में 196533 आयुष्मान योजना के आवेदन प्राप्त हुये। जिसमें से 54523आवेदन पत्रों का निस्तारण करते हुए सभी आवदेकों को योजना से लाभान्वित किया गया। इस प्रकार आज की राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, पारिवारिक विवादों से सम्बन्धित घरेलू हिंसा, व्यावहारिक वाद, उत्तराधिकार वाद, राजस्व वाद तथा लघु फौजदारी, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य लंबित वादों का निस्तारण करते हुए कुल 104476 वाद निस्तारित किये गये तथा रुपये 13,43,20,972/- की धनराशि अर्थदण्ड के रूप में वसूल की गयी व क्षतिपूर्ति दिलायी गयी। माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष महोदय श्री लालचन्द्र गुप्ता के कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। श्री निजेन्द्र कुमार, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात को यह उम्मीद थी कि यह निस्तारण 1.5लाख से ऊपर जाना था, पहले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सिविल जज कैडर के अधिकारी की नियुक्ति माननीय उच्च न्यायालय के अनुसार होती थी समस्याओं को देखकर जिला जज कै़डर को कार्य करने के लिए सचिव-कार्य सौंपा गया है। सचिव कार्य ग्रहण करते ही प्रत्येक कार्यदिवस में धरातल पर जाकर कानपुर देहात में विधिक जागरुकता शिविर लगाये गये व समस्यायें सुनी गयी एवं तहसील, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं के बारे में जानकारियां दी गयी इस सम्बन्ध में अनेक बार प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र प्रेषित किये गये। जिसके परिणामस्वरूप पहले की अपेक्षा राष्ट्रीय लोक अदालत रिकार्ड स्तर पर सफल हुयी। इस सम्बन्ध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभी कर्मचारीगण को प्रशस्तिपत्र दिया जायेगा। चूंकि कार्यालय कर्मचारीगण एवं पैनल अधिवक्तागण के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत पम्पलेट व पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया गया। पुलिस प्रशासन/ प्रशासन से उम्मीद की जाती है कि दिनांक 13.05.2023 होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में कार्ययोजना बनाकर सहयोग करें। ताकि जनता को त्वरित न्याय हासिल हो सके।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button