क्रासिंग पर लगा जाम से पैदल निकलना हुआ दुश्वार*

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 26 अक्टूबर 2024*
*#अछल्दा,औरैया।* रेलवे क्रासिंग 13 बी समय से न खुलने पर जाम की समस्या से सभी परेशान है।शनिवार को बाजार में त्यौहार के चलते भीड़भाड़ रही।क्रासिंग के दोनो तरफ वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। सुबह से जाम के चलते सभी परेशान रहे।रेलवे क्रासिंग समय से खुलती रहे तो जाम की समस्या न रहे जाम से हर कोई जूझ रहा है।
रेलवे स्टेशन कस्वा स्थित 13-बी क्रॉसिंग पर दोनो तरफ वाहनों का लंबा जाम लगा सुबह8:30 पर क्रासिंग बन्द हुई एक घन्टे वाद खुलने पर फाटक बंद न होने पर रेलवे पुलिस ने जाम को हटवाते हुए फाटक बंद कराया।पर क्रासिंग बंद खुली 10:52 पर बन्द हो गई। इसके बाद जाम लगा क्रासिंग बन्द न होने के चलते हरीगंज बाजार फफूंद रोड़ सरांय बाजार तक कदम-कदम पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। कस्वे में जाम की स्थिति बन गई कही पुलिस नजर नही स्टेशन बाजार और हरीगंज में ऑटो व ई-रिक्शा दुकानों के सामने खड़े होने पर जाम वैसे भी लग जाता है।पर्व के आते ही बाजार में काफी भीड़ भाड़ रही।