ग्रापए रसड़ा तहसील इकाई की बैठक सम्पन्न

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क कृष्णा शर्मा जिला प्रमुख बलिया उत्तरप्रदेश
रसड़ा(बलिया)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तहसील इकाई रसड़ा की बैठक शनिवार को स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला के सभागार में जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें पत्रकारों की समस्याओं,सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को जनपद से लेकर गांवों तक पहुंचाने के साथ ही सरकार से अपेक्षाओं को लेकर चर्चा की गयी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि पत्रकार और पत्रकारिता स्वस्थ समाज व राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका अदा करते हैं। भौतिकवादी युग में जितना पत्रकार त्याग का परिचय देते हुए राष्ट्र में स्वस्थ लोकतंत्र को स्थापित करने और सुधार की दिशा में नित नए अध्याय लिखने का काम करते हैं। उतना शायद ही कोई वेतनभोगी सरकारी विभाग काम करता है। इसलिए हमें पत्रकारिता पर गर्व भी करना चाहिए। कहा कि पत्रकारिता में निष्पक्ष लेखन का सर्वोच्च स्थान है। इस ख्याल करते हुए पत्रकारों को भी निर्भीक व बेवाक लेखनी पर ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने सरकार के द्वारा जारी सुविधाओं को ग्रामीण पत्रकारों तक भी पहुंचाने की आवाज उठायी। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष अरविन्द तिवारी,शकील अहमद अंसारी,रमाकांत सिंह,आलोक कुमार पाण्डेय, सीता राम शर्मा, कृष्णा शर्मा, आचार्य पंडित सुरेश तिवारी, कृष्ण मोहन पाण्डेय, राजेश गुप्ता आदि रहे। संचालन व सभी के प्रति आभार व्यक्त श्याम कृष्ण गोयल ने किया।