बैसवाड़ा कल्याण समिति द्वारा धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव 26 जनवरी ।बीघापुर तहसील क्षेत्र में पूरी धूम धाम से राष्ट्रीय पर्व 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया। बैसवारा क्षेत्रीय कल्याण समिति द्वारा क्षेत्र में शहीदों के स्थलों पर जाकर शहीदों की प्रतिमाओं में माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन समर्पित किए। शहीद-ए-आज़म चंद्रशेखर आजाद बदरका , शहीद चंडिका बक्स सिंह बेथर, शहीद राव राम बक्स सिंह बक्सर ,राव साहब के किला डौंडिया खेड़ा में स्थापित राव साहब की प्रतिमा में माल्यार्पण किया ।कारगिल शहीद अमर बहादुर सिंह बजौरा , अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवाधार मिश्र हुलासी खेड़ा पहुंचकर बैसवारा क्षेत्रीय कल्याण समिति के पदाधिकारी ने माल्यार्पण और उनके व्यक्तित्व कृतित्व को याद किया।समिति के महामंत्री हरिओम सिंह अपने संबोधन में कहा की अमर शहीदों के बलिदान के चलते ही आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं हमें अपने राष्ट्र के लिए अपने मन, वचन ,कर्म से लोक हितकारी,लोक मंगलकारी योगदान देकर मजबूत राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना चाहिए ।समिति के अध्यक्ष मुन्ना सिंह अवधूत ने शहीदों के स्थल पर एकत्रित जनता को देश की आजादी में शहीदों के त्याग बलिदान को बताया।कार्यक्रम में सतीश कुमार बाजपेई, राजेश कुमार मिश्रा , प्रमोद सिंह, माधव सिंह ,राजेंद्र सिंह राठौर एडवोकेट, छविनाथ आदि रहे।
उन्नाव 26 जनवरी ।बीघापुर तहसील क्षेत्र में पूरी धूम धाम से राष्ट्रीय पर्व 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया। बैसवारा क्षेत्रीय कल्याण समिति द्वारा क्षेत्र में शहीदों के स्थलों पर जाकर शहीदों की प्रतिमाओं में माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन समर्पित किए। शहीद-ए-आज़म चंद्रशेखर आजाद बदरका , शहीद चंडिका बक्स सिंह बेथर, शहीद राव राम बक्स सिंह बक्सर ,राव साहब के किला डौंडिया खेड़ा में स्थापित राव साहब की प्रतिमा में माल्यार्पण किया ।कारगिल शहीद अमर बहादुर सिंह बजौरा , अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवाधार मिश्र हुलासी खेड़ा पहुंचकर बैसवारा क्षेत्रीय कल्याण समिति के पदाधिकारी ने माल्यार्पण और उनके व्यक्तित्व कृतित्व को याद किया।समिति के महामंत्री हरिओम सिंह अपने संबोधन में कहा की अमर शहीदों के बलिदान के चलते ही आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं हमें अपने राष्ट्र के लिए अपने मन, वचन ,कर्म से लोक हितकारी,लोक मंगलकारी योगदान देकर मजबूत राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना चाहिए ।समिति के अध्यक्ष मुन्ना सिंह अवधूत ने शहीदों के स्थल पर एकत्रित जनता को देश की आजादी में शहीदों के त्याग बलिदान को बताया।कार्यक्रम में सतीश कुमार बाजपेई, राजेश कुमार मिश्रा , प्रमोद सिंह, माधव सिंह ,राजेंद्र सिंह राठौर एडवोकेट, छविनाथ आदि रहे।






