Uncategorizedउत्तर प्रदेश

बहराइच जनपद में योगी आदित्यनाथ के आदेशों की,विद्युत विभाग उड़ा रहा जमकर धज्जियां,


ग्लोबल टाईम्स 7
न्यूज नेटवर्क
बहराईच/ लखनऊ ।
आपको बताते चलें की बहराइच के बलवापुर चौराहे पर स्थित नवादा पावर हाउस जिस पर हर दिन की बात विद्युत कटौती देखने को मिली 33 केवीए पावर हाउस सुबह बात करने पर पता चला कि कोड नहीं आया है, शाम को फिर वही स्थिति नजर आ रही है 33 केवीए की फोन स्विच ऑफ नजर आ रहा है,इस तरह से आमजन कैसे मनाई दिवाली जबकि योगी आदित्यनाथ के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है,की 24 घंटे लाइट मुहैया कराई जाए! भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के द्वारा आम जन से अपील की गई थी की सभी लोग 22 जनवरी को दीपावली की तरह त्योहार मनाए पावर हाउस और और 33 केवीए मल्लापुर इन त्योहारों की धज्जियां उड़ाने में जुटा हुआ हैl

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button