उत्तर प्रदेश

पर्यटन विकास के लिए दुर्गा मंदिर पर सौंदर्यीकरण का हुआ शुभारम्भ

पर्यटन विकास के लिए दुर्गा मंदिर पर सौंदर्यीकरण का हुआ शुभारम्भ

– जिलाधिकारी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष व सदर विधायिका रही मौजूद
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट राम प्रकाश शर्मा। 21 अक्टूबर 2024
#औरैया। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा मा0 मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों का विकास योजना अंतर्गत तहसील औरैया के ग्राम भर्रापुर में स्थित देवी दुर्गा मंदिर को पर्यटन विकास कार्य के लिए संरक्षित/सौंदर्यीकरण कराए जाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा तैयार किए गये आंगणन (प्राक्कलन)के अनुरूप कार्य कराए जाने के लिए शासन से स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात मा0 सदर विधायका श्रीमती गुड़िया कठेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चना की, जिसके उपरांत सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया। उन्होंने कार्यदाई संस्था को नियमानुसार मानक व गुणवत्ता के साथ कार्य करने को कहा जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य कराया जाएगा इसमें किसी प्रकार की अनियमितता/लापरवाही पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, तहसीलदार रणवीर सिंह सहित आमजन आदि बड़ी संख्या में रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button