उत्तर प्रदेशलखनऊ

उपमुख्यमंत्री 03 मई को जनसभा को करेेंगे सम्बोधित

प्रशासन ओर पार्टी पदाधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का जायजा

जीटी 70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
02 मई 2023

#अजीतमल,औरैया।

नगर निकाय के चलते उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र में 3 मई को होने बाले जनसभा कार्यक्रम आने के बाद जिले का प्रसासन एलर्ट हो गया। जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव एवं पुलिस कप्तान चारू निगम ने क्षेत्राधिकारी औरैया प्रदीप कुमार, एसडीएम अजीतमल अखिलेश कुमार , तहसीलदार हरिश्चंद्र तथा केातवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा मय पुलिस फोर्स के साथ हेलीपैड की जगह का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम स्थल त्रिवेदी गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया लेकिन उन्होने जनता महाविधालय एवं ब्लाक परिसर की जगह को भी सुरक्षा व्यवस्था के हिसाब से देखा तथा हैलीपेड के लिये जनता इण्टर कालेज के फील्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होेने कार्यक्रम आयोजको को हैलीपैड बनाने तथा मंडी समिति को शीघ्र साफ कर तैयार करने के लिये कहा। कार्यक्रम का स्थान त्रिवेदी गेस्ट हाउस और हेलीपैड बनने का स्थान गल्ला मंडी बाबरपुर तय हुआ। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राम मिश्रा, भाजपा नेता श्रीकांत पाठक, ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे, सौरभ भूषण शर्मा, भाजपा नेता आशाराम राजपूत, यशवीर सिकरवार आदि पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता लगे हुए हैं। मौके पर नवनीत तिवारी , प्रशांत दुबे, लव तिवारी, कुश तिवारी, गोपाल गुर्जर, कौस्तुभ तिवारी, शिवम दीक्षित, गौरव दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button